bt- thehindiblogger.in
चाणक्य भारत देश के महान आचर्य होने के साथ-साथ एक चतुर कूटनीतिज्ञ व कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर आज लोग उन्हें जानते है। उन्होनें अपने जीवन में जुड़ी कुछ अहम बातों या नीतियों का जिक्र किया है। जो आज भी लोगों को अनुभवों व वन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। चाणक्य अपने नीतियों में जीवन के विभिन्न - विभिन्न अवस्था पर जीवन में हमें अनके प्रकार की जानकारियों देती है। जो आपके मान सम्मान को और अधिक प्रभावी बनाता है। आइए जानते हैं कि उनके महत्वपूर्ण नीति क्या है ?
सफलता का मतलब यह नहीं कि आपको किसी से बेहतर बनना है बल्कि आप जैसे अभी हैं उसस बेहतर बनना है।
अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओं से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।
जब भी आप किसी काम की शुरू करते हैं तो विफलता के कारण उसे अधूरा मत छोड़ो बल्कि ईमानदारी के साथ काम को पूरा करो।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस शुरू करने की जगह और वहां के लोगों के बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए।
सिर्फ चाहने से कोई काम पूरा नहीं होता है, इसके लिए कड़ी मेहनत और सही प्रयास की ज़रूरत होती है।
जब सब साथ छोड़ दें तो निराश नहीं होना चाहिए, यही वो लोग हैं जो आपको अकेले चलना सिखाएंगे।
अनुशासन जीवन को सरल और सफल बनाता है। यदि आपके जीवन में अनुशासन नहीं है तो आप कभी सफल नहीं हो सकते हैं।
हर दोस्ती के पीछे एक न एक स्वार्थ छुपा रहता है, बिना स्वार्थ के दोस्ती नहीं होती हैं।