Happy Diwali 2022 Wishes: इस दिपावलीअपने सगे-संबंधियों को भेजें कुछ खास संदेश

By. Thehindiblogger.in

देशभर में दशहरा को दिपावली बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। जो इस साल 24, अक्टूबर, 2022 को मनाया जायेगा। हिन्दू धर्म में इस महापर्व को बुराई पर हुई अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण वध कर के 14 साल के वनवाश के बाद अपने घर अयोध्या वापस आये थे। 

दिपावली का पर्व परिवार , दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां व खुब सारे मिठाई के साथ मनाने का होता है। इस दिन हर कोई एक दूसरे से मिलकर  दिपावली की बहुत सारी बधाई देते हैं। 

ऐसे में अगर आपके करीबी, दोस्त या रिश्तेदार दूर है, तो इन मैसेज, तस्वीरों के माध्यम से हम दिपावली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Chair

बुराई का हो विनाश, दिपावली लाया उम्मीद की आस रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश, परिवार में हर जगह रहें खुशीयाॅ ही खुशीयाॅ इस पावन पर्व पर यह है हमारी आशा! आज आरंभ समय है सुखों का,

हो अंत आपके सारे दुखों का, हो जाए खात्मा सारी बुराई का, आने वाला वक्त हो बस अच्छाई का। दिपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwaly.

Chair 02

भगवान राम व लक्ष्मी माता दिपावली के इस शुभ दिन दें आपको सफलता का आशीर्वाद हो आपके हर सपना पूरा, यहीं दिपावली में हमारी कामना

इस देश में सत्य स्थापित कर, हर बुराई को मिटाना होगा, आतंकी रावण का दहन करने, आज फिर राम को आना होगा। दिपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali