india  vs  new zealand

भारत व न्यूजीलैंड का प्रथम एक दिवसी मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैंटिग करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें भारत के Shikhar Dhawan ने 72 रन, Shubman Gill से 50, Shreyas Lyer ने 80 व Washington Sundar से नाबाद 37 रंग के योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 का लक्ष्य दिया है।

धवन में भारत के तहफ से ओपनिंग कि और 77 गेद में 72 रन 13 चौके की मदद 93.51 SR की रेट रन बनाया।

Shubman Gill से 01 चैका व 03 छके के मदद से 65 बाल में 76.92 की SR से कुल 50 रनों की बेहतरीन   पारी खेली।

Shreyas Lyer ने भारत की ओर से 04 चौका व 04 छके के मदद 76 गेदों में 105.26 SR से कुल 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Washington Sundar ने भारत की ओर से 03 चौका व 03 छके के मदद मात्र 16 गेदों में 231.25 SR से नाबाद कुल 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली|

भारत ने कुल 50 Over में 07 विकेट पर कुल 306 रन बनाएं व न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय टिम के कप्तान शिखर धवन ने भारत की हार का कारण बताया व कह कि हमारी गेंदबाज अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे सकें व टाॅम लाथम जैसे आक्रामक बल्लेबाज को शाॅर्टं गेंदबाजी करने का मुख्य कारण माना।

लाथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 145 रन 104 गेदों में 19 चैका व 05 छके की मदद से 139.42 की स्टाॅइक रेट से बनाएं दिया।

जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंदों में नाबाद 94 रन 07 चैके व 01 छके की पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने भारत के 307 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए भारत को 07 विकेट से हरा

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 03 मैच की श्रृंखला में 01 से बढ़त बना लिया जबकि इसका दूसरा मैच 27 नवम्बर दिन रविवार व तिसरा मैच 30 नवम्बर दिन बुद्धवार को खेला जायेगा।