प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना परिचय

युवाओं को सेवायोज्य व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना 3.0 का क्रियान्वयन किया गया।

पी0एम0के0वी0वाई0 एवं पी0एम0के0वी0वाई0 2.0 को रूपान्तरित करते हुए विविधता, व्यापकता और विकेन्द्रीयकृत संरचना के साथ लागू किया गया है। 

View More

Arrow

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य क्या है ?

View More

Arrow

इस योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं को अद्योगों की आवश्यकताओं के अनरूप कौशल प्रशिक्षण के साथ निम्नलिखित योजनाएं है:

View More

Arrow

Discover them

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य 

Arrow

1. युवाओं को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना। 2. प्रशिक्षण के पच्छात युवाओं को आजीविका अर्जन हेतु सहायत प्रदान करना है। 3. परम्परागत शिल्पकारों के कौशल व हुनर के भी प्रमाणन की व्यवस्था। 4. बदलते हुए अैद्योगिक परिवेश की पृष्ठभूमि में बाजार की मांग के अनुसार उभरते हुए क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता 15 से 45 आयु वर्ग के समस्त अर्ह एवं इच्छुक युवा प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता क्या है ?