
About Us
Hello, My name is Ram Pal Singh Yadav. I Live in Gorakhpur district in Uttar Pradesh. I am a common Indian. My qualification is Post Graduation in Sociology and Diploma in Computer Application throw Doeacc Society.
हमें हमेसा कुछ नया सिखना, जनना, पढ़ना बेहद ही पसन्द हैं, और इसी के तहत The Hindi Blogger की स्थापना हुआ हैं। जिसके तहत सभी नये ब्लॉग व Article हिन्दी में उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य हैं।
Our Mission
हम एक नया ब्लाॅग बनाने पर विचार/परिक्षण कर रहे थे तो, हमने पाया कि अभी भी विभिन्न प्रकार के लेख यथा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित, भारतीय इतिहाय व संस्कृत, शिक्षा से सम्बन्धित और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं से सम्बन्धित लेख पूर्ण व स्पष्ट उपलब्ध नहीं हैं। उपरोक्त समस्यों को समाप्त करने हेतु The Hindi Blogger.In की स्थापना किया गया है। जिसका लक्ष्या पाठकों को ससमय पूर्ण सूचनाएं हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराये जाना है।
The Hindi Blogger.In पर सभी ब्लाॅग हिन्दी में होगों। जो मुख्यतः भारत सरकार, राज्य सरकार की योजनाओं, भारतीय संस्कृत, शिक्षा, रोजगार से सम्बन्धित हैं।
The Hindi Blogger.In पर ब्लाॅग विभिन्न-विभिन्न Source से Well Research के विवरण के आधार पर प्रेषित किया जाता हैं। जो समय-समय पर अपडेट भी किया जाता हैं और साथ ही यह भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि कोई भी ब्लाॅग Out Dated न हो जाएं जिससे हमारे पाठकों को बेहतरिन User Experience प्राप्त हो सकें।

Our Disclaimer
The Hindi Blogger can change and modified Disclaimer, policy, About us, and Blog and article anytime.
Know More ..
सभी पाठक को तहे दिल से धन्यवाद Blogging Website The Hindi Blogger.in पर आने व अपना अधिक से अधिक समय व प्यार करने के लिए। हम एसा उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Blogging Website The Hindi Blogger आपको पसन्द आया होगा।
आप अपना किसी भी प्रकार के सुझाव देने हेतु आप निये दिये गये Button पर Click कर सकते हैं।
© 2022 // The Hindi Blogger.In // All Rights Reserved.