मूल अधिकार का इतिहास

Woman Reading

मूल अधिकार का विकास सर्वप्रथम साक्ष्य ब्रिटेन में सन् 1215 ई0 में इसका उल्लेख मिलता है।  सन् 1215 ई0 में तत्कालिन सम्राट ‘जान‘ द्वारा अपने देश के नागरिकों के हितों व आजादी हेतु एक दस्तावेज पारित किया या लाया जाता हैं जिसे मैग्नाकार्टा के नाम से जाना गया। 

Books

Bill of Rights 

प्रथम लिखत दस्तावेज 

Man Reading

जो मूल अधिकार का प्रथम लिखत दस्तावेज है। सन् 1689 ई0 में ब्रिटेन द्वारा एक और दस्तावेज लाएं जाता है, जिसे बिल आॅफ राइटस (Bill of Rights) के नाम से जाना गया।

सन् 1789 ई0 में फ्रांसीस शासक लुई सालेहवें को अपने देश के मानव एवं नागरिकों के अधिकार घोषण पत्र प्रस्तुत किया जाता है। जो मूल अधिकार से सम्बन्धित है। इतिहास में सर्वप्रथम किसी शासक को मूल अधिकारों के उलंघन हेतु वहाॅ के नागरिकों द्वारा उस समय के शासक लुई सालेहवें को फासी पर लटका दिया जाता है।

फ्रांसीस शासक लुई सालेहवें 

Woman Reading 02
Open Hands

सन् 1791 ई0 में अमेरिका के संविधान में एक संशोधन विधयक Bill of Rights द्वारा वहाॅ के नागरिकों को मूल अधिकार दिया गया।

Open Hands

नोट: अगर आपसे यह पूछा जाएं कि सर्वप्रथम मूल अधिकारों का विकास कहाॅ हुआ तो इसका उत्तर ब्रिटेन होगा। लेकिन अगर यह पूछा जाएं कि सर्वप्रथम किस देश के संविधान में मूल अधिकार का प्रावधान किया गया तो इसका उत्तर अमेरिका होगा।

Know More Stories Related to fundamental Rights in Hindi Click Here.