Bill of Rights
सन् 1789 ई0 में फ्रांसीस शासक लुई सालेहवें को अपने देश के मानव एवं नागरिकों के अधिकार घोषण पत्र प्रस्तुत किया जाता है। जो मूल अधिकार से सम्बन्धित है। इतिहास में सर्वप्रथम किसी शासक को मूल अधिकारों के उलंघन हेतु वहाॅ के नागरिकों द्वारा उस समय के शासक लुई सालेहवें को फासी पर लटका दिया जाता है।
सन् 1791 ई0 में अमेरिका के संविधान में एक संशोधन विधयक Bill of Rights द्वारा वहाॅ के नागरिकों को मूल अधिकार दिया गया।