5 Real-Life Lessons About Word Water Day in Hindi

वर्तमान समय में जल (Word Water Day in Hindi) की कमी प्रतिदिन होती जा रही। आज आधुनिक युग में भी हम जल के लिए मुख्यतः प्राकृतिक संसंघानों पर ही निर्भर होते है।

अगर आकड़ों की माने तो भारत में वर्ष 1947 में जल 6000 घन मीटर थी, जो वर्ष 2001 मे 1829 घन मीटर हो गयी व वर्ष 2017 में यह घट का 1600 घन मीटर हो गयी।

जबकि देश में अगर ताजे जल की मात्रा 1700 घन मीटर से कम हो तो यह माना जाता है कि वह देश जल तनाव का सामना कर रहा है।

विश्व जल दिवस (Word Water Day in Hindi) :

विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22, मार्च को मनाया जाता है। जल की कमी के दृष्टीगत सन् 1992 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दैरान सर्वप्रथम दिनांक 22, मार्च को विश्व जल दिवस  (Word Water Day) के रूप में नामित किया गया।

जिसके तहत विश्व में 22 मार्च को दुनिया भर में जल के महत्व के सम्बन्ध में शैक्षिक क्रार्यक्रमों आयोजन और जल को संरक्षित किये जाने के प्रति लोगों को जागरूक बनाया जाता है।

क्या है वल्ड वाटर डे का थीम ( What is Word Water Day Theme) :

वर्ष 2022 में आयोजित 22, मार्च, 2022 को विश्व जल दिवस को प्रमुख Theme निम्नवत् है-

Groundwater: Making the Invisible Visible

Rate this post

Ram Pal Singh

Hello, My name is Ram Pal Singh Yadav. I am founder of The Hindi Blogger.in Through this blog, we will provide articles and blogs related to education, sports and technology in Hindi.

Leave a Reply