CHANKYA QUOTES IN HINDI | TOP 20 CHANAKYA NITI IN HINDI.

चाणक्य भारत के एक महान अर्थशास्त्र और राजनीति के विद्वान के रूप में जाना जाता है। इनकी नीतियॉं (Niti) (CHANKYA QUOTES IN HINDI) या शिक्षा ना सिर्फ प्राचीन समय नहीं बल्कि आज भी लोगों को एक प्रेरणा का श्रोत बना हुआ है।

आज के समय में भी लोग चाणक्य के बारें में जानना और उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओं को लोग प्राप्त करना चाहते है।

आज इस ब्लॉग के द्वारा चाणक्य के विश्व प्रसिद्ध सूक्तियों (Top 20 Chanakya Niti in Hindi) को इस लेख के माध्यम से आप के सामने रख रहा हूॅ, जिससे आप अपने जीवन में अमल में लाइए और देखिए क्या कमाल होता है।

 

 💡  CHANKYA QUOTES IN HINDI : CHANAKYA NITI 💡 

 

CHANKYA QUOTES IN HINDI
CHANKYA QUOTES IN HINDI

1. चाणक्य कहते है कि ‘‘ किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस शुरू करने की जगह और वहां के लोगों के बोरे में रिसर्च कर लेनी चाहिए। ‘‘

2. बुरे लोगों की मीठी बातों पर हमें कभी भी भरोसा नहीं करना चहिए, जिस तरह बाघ हिंसा करना नहीं छोड़ता ठीक उसी तरह बुरे इंसान भी मूल स्वभाव को नहीं छोड़ते हैं।

3. अनुशासन जीवन को सरल और सफल बनाता है यदि आपके जीवन में अनुशासन नहीं है तो आप कभी सफल नहीं हो सकते।

4. अहंकार जीवन को एक गहरी खाई में धकेल देता है जहां केवल अंधेरा होता है।

5. लोभ या लालच जीवन में असंतुलन पैदा करता है जिससे कि आप हमेशा परेशान रहने लगते हैं।

6. अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओं से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।

7. अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओं से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।

8. अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओं से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है।

9. हमें दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए ताकि हम तो गलती ना करें और उससे होने वाले नुकसान से बच सकें।

10. जीवन में कुछ सीखते वक्त, भोजन करते वक्त और बि़जनेस करते वक्त शर्म को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।

💡 CHANAKYA NITI IN HINDI 💡

11. जब भी आप किसी काम को करना शुरू करते हैं तो विफलता के कारण उसे अधूरा मत छोड़ो बल्कि ईमानदारी के साथ काम को पूरा करो।

12. कभी भी अपने राज किसी के साथ साझा न करें, यह आपको नष्ट कर देगा।

13. शिक्षा एक अच्छे दोस्त की तरह होती है, शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है।

14. भगवान पत्थर, लकड़ी और मिट्टी की मूर्तियों में नहीं बल्कि हमारे विचारों में हैं।

15. जो व्यक्ति अपनी निंदा को शांत चित्त से सुनता है वो सब कुछ जीत सकता है।

16. कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं कर्मों से महान बनता है।

17. सिर्फ चाहने से कोई काम पूरा नहीं होता है, इसके लिए कड़ी मेहनत और सही प्रयास की जरूरत होती है।

18. किसी कमजोर व्यक्ति को हर वक्त अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

19. कभी भी अपने रहस्यों को अपने गुरू के अलावा किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।

20. व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित कर के पूरी लगन के साथ उसे पूरा करना चाहिए।

Rate this post

Ram Pal Singh

Hello, My name is Ram Pal Singh Yadav. I am founder of The Hindi Blogger.in Through this blog, we will provide articles and blogs related to education, sports and technology in Hindi.

Leave a Reply